सेना भर्ती न होने पर युवाओं ने जगह-जगह लगाया जाम, सरकार का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन
युवाओं ने कहा कि उनके माता-पिता भी परेशान हो गए। उनका लक्ष्य सेना में भर्ती होना था। ऐसे में अब उनकी उम्र भी निकलती जा रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द ही सेना की भर्ती ओपन करे ताकि युवा उसमें भाग लेकर देश की सेवा कर सके।;
Haryana : पिछले तीन सालों से सेना की भर्ती ओपन नहीं हो रही है। यहीं कारण है कि युवाओं में रोष भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को पूरे प्रदेश में युवाओं ने कहीं जाम लगाया तो कहीं पर धरना प्रदर्शन किया। फतेहाबाद के गांव जांडलीखुर्द में फतेहाबाद-भूना मार्ग पर जाम लगाकर रोष प्रदर्शन किया। वहीं गांव समैन में टोहाना-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा फतेहाबाद शहर में भारत की जनवादी नौजवान सभा ने शहर के बीघड़ चौक पर युवाओं ने सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। वहीं जींद जिले में सेना की भर्ती करवाने तथा भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दो साल की छूट देने की मांग को लेकर जिले में पांच स्थानों पर आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। गांव नगूरां में जींद-कैथल, पांलवां बस अड्डा पर जींद-पटियाला नेशनल हाइवे, नरवाना में विश्वकर्मा चौंक के सामने नरवाना-पटियाला नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर रोष भी जताया। आर्मी में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं ने गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन इलाके के अधिकारियों को सौंपे। वहीं महम हलके के सीसर गांव में युवाओं ने गोहाना-भिवानी-महम रोड़ जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
सिरसा- चंडीगढ़ रोड पर गांव जांडलीखुर्द बस स्टैंड के पास से वाहन चालकों को प्रचंड गर्मी में काफी परेशानियां उठानी पड़ी। जाम स्थल पर रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम लगाने से संबंधित समस्या के बारे में प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने मामले से संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। प्रदर्शनकारियों की समस्या सुनने के लिए नायब तहसीलदार राजेश कुमार गर्ग मौके पर पहुंचे। जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने आर्मी कैंट अंबाला के एआरओ के नाम ज्ञापन दिया। नायब तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों की बात को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देकर करीब पौने 3 घंटे के बाद सिरसा- चंडीगढ़ स्टेट हाईवे दो मार्ग को लगाए गए जाम को हटवा दिया।
प्रदर्शनकारी शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह, अमित कुमार, अशोक कुमार, मोहित, शैलेंद्र, विकास, मनजीत सिंह, अनिल कुमार, अंकित, अंकुश, रवि कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विक्रम सिंह, अमन व सोनू आदि ने बताया कि पिछले तीन साल से सेना में खुली भर्ती न होने से हर साल हरियाणा के 75 हजार युवाओं का हौसला टूट रहा है। इनकी भर्ती की उम्र निकली जा रही है और बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2021 में जो 4 जिलों की भर्ती हुई थी उसका फिजिकल व मेडिकल जांच प्रक्रिया कर के बीच में ही छोड़ दिया और उसकी लिखित परीक्षा नहीं ले रहे हैं।सेना में जाने की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं ने मांग की है कि जल्द खुली भर्ती होनी चाहिए और ओवरएज हो गए युवाओं को आयु में छूट मिले। उन्होंने बताया कि भर्ती खोलने की मांग को लेकर युवा पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं।सांसदों को पत्र भी लिख चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। सेना में सिपाही पद के लिए 17.5 साल से 21 साल तक की आयु निर्धारित है। तकनीकी और लिपिक पदों के लिए अलग से योग्यता है। हरियाणा से हर साल औसतन 6 हजार जवान सेना में भर्ती होते हैं। खुली भर्ती न होने से युवा मायूस हैं। प्रदेश में खोले गए सेना के भर्ती कार्यालयों से कोई सूचना नहीं मिल रही है। भर्ती कब होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
सेना भर्ती के लिए सपना सजाने वाले कई युवा 3 वर्षों में ओवरएज होने से मायूस
पूर्व सांसद एवं आप नेता डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रदेश का युवा वर्ग हताश और निराश हो चुका है। सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के अपने सरकार की गलत नीतियों के कारण अधर में लटके हुए हैं। सेना की भर्ती न खुलना चिंतनीय है और इससे कोरोनकाल में ओवरएज हुए युवाओं को आयु सीमा में छूट देते हुए भर्ती का एक मौका जरूर दिया जाना चाहिए। डॉक्टर तंवर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार ने महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी का संकट पैदा कर दिया है।
क्या कहते हैं नायब तहसीलदार
ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार राजेश कुमार गर्ग ने बताया कि जांडलीखुर्द बस स्टैंड पर सेना भर्ती को लेकर युवाओं ने सिरसा- चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारी युवाओं को समझा दिया और उनकी बात को संबंधित अधिकारियों से पहुंचाने के लिए ज्ञापन प्रति भेज दी है। जाम हटने के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो गई।
भूना : सेना में भर्ती की मांग को लेकर नायब तहसीलदार राजेश कुमार को ज्ञापन देते प्रदर्शनकारी।
एक घंटा बाधित रहा जींद-पटियाला नेशनल हाइवे : रविवार को जींद जिले के पालवां बस अड्डा पर खेडा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान के नेतृत्व में युवा एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से आर्मी की भर्ती नहीं हुई है। जिसकी तैयारियों में युवाओं की उम्र भी निकल चुकी है। आर्मी के लिए तीन वर्ष पूर्व परीक्षा दी गई लेकिन उनका परिणाम नहीं दिया गया। उन्होंने मांग की कि आर्मी में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए। दो वर्ष की आयु में छूट दी जाए। जो परीक्षा दे चुके हैं उसका परिणाम घोषित किया जाए। जिसके बाद युवा जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बाद में युवाओं ने रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर आर्मी में भर्ती रैलियां करवाने की मांग की।
जींद-कैथल नेशनल हाइवे पर जाम लगा जताया रोष
गांव नगूरां तथा आसपास के आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवा गांव नगूरां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हुई है। कई बार भर्ती की तिथियां घोषित हुइ लेकिन उन्हें रद्द कर दिया गया। कुछ युवा फिजिकल कर चुके हैं उनके पेपर अभी तक नहीं हुए। आयु सीमा पार कर चुके उन युवाओं को आयु में छूट दी जाए। जिसके बाद युवा जींद-कैथल नेशनल हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
विश्वकर्मा चौक के निकट नरवाना-पटियाला नेशनल हाईवे पर लगाया जाम : नरवाना तथा आसपास गांव के युवा अभिषेक कान्हाखेडा, धौला बडनपुर के नेतृत्व में विश्वकर्मा चौक पर एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते तीन साल से आर्मी की भर्ती बंद है। युवा लगातार आर्मी की तैयारी करने में जुटे हुए है। बावजूद इसके आर्मी की भर्ती नहीं हो रही है। काफी युवा उम्र को पार कर चुके हैं। उन्होंने मांग की कि आर्मी भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए और युवाओं को दो साल की छूट दी जाए। जिसके बाद युवा नरवाना-पटियाला नेशनल हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को शांत किया। बाद में युवाओं ने नगर परिषद सचिव को रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सफीदों में युवाओं ने आर्मी की भर्ती को लेकर किया रोष मार्च
सफीदों के युवा रविवार को लाभ सिंह होटल के निकट पानीपत रोड पर एकजुट हुए। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद युवाओं ने आर्मी में भर्ती रैली करने, परिणाम घोषित करने, दो वर्ष की छूट देने की मांग करते हुए हांसी ब्रांच नहर पुल तक रोष मार्च निकाला।
भाकियू के नेतृत्व में युवाओं ने की आर्मी में भर्ती रैली की मांग
भारतीय किसान यूनियन के प्रकाश राजपुरा के नेतृत्व में युवा रामराये बस अड्डा पर एकत्रित हुए। इससे पूर्व युवा मार्ग को जाम करते सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवाओं ने आर्मी भर्ती रैली करने, आयु में दो वर्ष की छुट देने, नेवी में ऑनलाइन परीक्षा में सबको अवसर देने, वायु सेवा के एनरोलमेंट तथा रिजल्ट जारी करने की मांग से संबंधित ज्ञापन चौकी प्रभारी को सौंपा।