पानीपत में युवक की हत्या : पिता से मारपीट और भाभी से छेड़खानी करता था मृतक, अर्थी से शव उठा ले गई पुलिस
मृतक के भाई ने बताया कि उसका 19 वर्षीय छोटा भाई नशा करने का आदी था। जो रोजान उसके पिता की पिटाई करता है व मेरी पत्नी से छेड़खानी करता है। इसी से परेशान होकर पिता और पत्नी ने देर रात उसके छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी।;
पानीपत।
पानीपत के एक गांव में नशे के आदी बेटे की पिटाई से परेशान पिता और छेड़छाड़ से आहत भाभी ने एकमत होकर 19 वर्षीय युवक की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की रात की है। सुबह उठते ही परिजनों ने आस पड़ोस व रिश्तेदारी में उसकी प्राकृतिक मौत होने के बारे में बताकर दाह संस्कार की तैयारी कर दी थी। सूचना मिलने पर पड़ोसी भी एकाएक घर पहुंचकर शोक व्यक्त करने लगे। जब युवक को अर्थी पर लिटाया गया तो रस्म क्रिया के हिसाब से सब उसके दर्शन करने लगे। जिस दौरान दिखाई दिया कि उसके गले पर चोट के काफी निशान थे। शक होने पर किसी ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अर्थी से उठाकर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां शव गृह में रखवा दिया गया है। वहीं मृतक के बड़े भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने पिता और भाभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाई की शिकायत पर पिता और पत्नी पर केस
पुलिस को दी शिकायत में पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि उसका 19 वर्षीय छोटा भाई नशा करने का आदी था। जो रोजाना नशे में धुत होकर उसके पिता की पिटाई करता है व मेरी पत्नी से छेड़खानी करता है। इसी से परेशान होकर पिता और पत्नी ने देर रात उसके छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शिकायतकर्ता कि 2 दो माह पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद से ही नशे के आदी मृतक ने काम छोड़ दिया था और वह घर पर ही रहने लगा। वह अपनी भाभी पर गलत नजर रखने लगा और उससे रोजाना छेड़छाड़ करता था। इस बारे में घर के सभी सदस्य मृतक का विरोध करते थे। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। भाभी ने इस बारे में अपने मायके में भी बताया थाए तो मायका पक्ष उसे साथ ले जाने की बात कह रहे थे, लेकिन ससुर ने हमेशा बात को बैलेंस किया और बहु का ही साथ दिया। उसने अपने बेटे से अनेक बार झगड़ा भी किया, मगर वह नहीं माना। आखिरकार इस से परेशान होकर ससुर व बहू ने मिलकर युवक की हत्या कर दी।