गैंगवार की आशंका : गुरुग्राम में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

वारदात को शीतला माता मंदिर के सामने अंजाम दिया गया। हत्या करने के बाद हमलावर मृतक युवक का पर्स व मोबाइल लेकर बाइक पर फरार हो गए। वारदात को गैंगवार व प्रेम प्रसंग को लेकर जोड़ा जा रहा है।;

Update: 2021-09-03 11:45 GMT

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम

गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर मृतक युवक का पर्स व मोबाइल लेकर बाइक पर फरार हो गए। वारदात को गैंगवार व प्रेम प्रसंग को लेकर जोड़ा जा रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है।

साइबर सिटी गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर प्रदेश ही नहीं देश में विख्यात है। जहां दूर-दराज से लोग मां शीतला के दर्शन करने व मन्नत मांगने आते हैं। जिसके चलते शीतला माता मंदिर मार्ग व्यस्त रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार को दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। इनमें से एक युवक बाइक से नीचे उतरा और दिन-दहाड़े एक युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के सिर में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। यही नहीं हमलावर युवक मृतक युवक का पर्स व मोबाइल भी अपने साथ लेकर बाइक पर फरार हो गए।

मृतक की पहचान शिवाजी नगर निवासी करीब 30 वर्षीय अन्नु पुत्र बंटी के रुप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुुलिस ने मृतक के भाई मनीष की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में अभी पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है। वारदात को प्रेम प्रसंग व गैंगवार की आशंका को लेकर जोड़ा जा रहा है।

Tags:    

Similar News