रेवाड़ी : नशीला पदार्थ देने से मना करने पर कार सवार युवकों ने व्यक्ति पर बरसाई गोलियां

गोली चलने की आवाज सुनने के बाद एकत्रित हुई भीड़ को देखकर युवक कार, बंदूक और कारतूसों की बेल्ट मौके पर छोडक़र फरार हो गए।;

Update: 2022-03-11 15:55 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

मोहल्ला संघी का बास में शुक्रवार देर सायं नशीला पदार्थ देने से मना करने पर फॉरच्यूनर कार में सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी। जमीन पर बैठ जाने के कारण वह व्यक्ति बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद एकत्रित हुई भीड़ को देखकर युवक कार, बंदूक और कारतूसों की बेल्ट मौके पर छोडक़र फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन चीजों को अपने कब्जे में लेकर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार हरिराम नाम का एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता था। वह शराब की बिक्री में लिप्त रहा है। हरिराम के पास कार में तीन युवक पहुंचे। उन्होंने उससे गांजा पत्ती देने को कहा। हरिराम ने उन्हें बताया कि वह यह धंधा छोड़ चुका है, तो तीनों युवक जिद करने लगे। इससे उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच एक युवक कार से दोनाली बंदूक लेकर आया और हरिराम पर फायरिंग कर दी।

उसके जमीन पर बैठ जाने से गोली नहीं लगी। इसके बाद मोहल्ले के लोग गोली की आवाज सुनकर एकत्रित हो गए। जब वह कार लेकर भागने लगे तो हरिराम ने कार के शीशे पर बीयर की बोतल मार दी। इससे कार का शीशा टूट गया। भीड़ बढ़ती देखकर तीनों युवक कार, बंदूक और कारतूसों की बेल्ट छोडक़र भाग गए। सूचना मिलने के बाद सिटी एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया। केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


मौके पर पहुंची पुलिस। 

 


Tags:    

Similar News