हमीरपुर के एक स्कूल में 35 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्य में जैसे ही स्कूल खुलें हैं वैसे ही कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। अभी ताजा मामला हमीरपुर जिले (Hamirpur District) से सामने आया है।;
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्य में जैसे ही स्कूल खुलें हैं वैसे ही कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। अभी ताजा मामला हमीरपुर जिले (Hamirpur District) से सामने आया है। यहां पर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 67 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाये गये हैं। सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) डूंगरी से सामने आए हैं। यहां पर 35 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 706 सैंपल लिये गये, जिनमें से 67 पॉजिटिव पाये गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 12 बच्चे क टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव के पास गये थे। इन विद्यार्थियों के संपर्क में आने वाले 35 और विद्यार्थी शुक्रवार को संक्रमित पाये गये हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ। आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्कूल के 35 बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाये गये हैं, जबकि इससे पहले 12 बच्चे संक्रमित पाये गये थे।
वहीं हमीरपुर जिले में अब तक 16,649 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15,988 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी जिले में कुल एक्टिव केस 379 हैं। जिले में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, एक दिन में 40 लोग स्वस्थ हुये हैं। कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को जिले में 940 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 193 मरीज स्वस्थ हुये हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।