बगैर कोविड-ई-पास के हिमाचल पहुंचे 7 पर्यटक, पुलिस ने दबोचे
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के बीच लोग लगातार नियमों को तोड़ रहे हैं। पुलिस ने हिमाचल पहुंचे 7 पर्यटकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आपको बता दें कि ये पर्यटक दिल्ली और हरियाणा (Haryana) से हिमाचल पहुंचे हैं।;
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के बीच लोग लगातार नियमों को तोड़ रहे हैं। पुलिस ने हिमाचल पहुंचे 7 पर्यटकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आपको बता दें कि ये पर्यटक दिल्ली और हरियाणा (Haryana) से हिमाचल पहुंचे हैं। पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए इन दो वाहनों में सवार सात टूरिस्ट को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। इनके पास कोविड-ई-पास नहीं था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल्लू जिले की पुलिस ने कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। पुलिस की कई टीमें बिना अनुमति अनावश्यक आवाजाही और वाहनों की लगातार जांच कर रही है। हिमाचल पुलिस जांच के बाद ही वाहनों को आगे जाने दे रही है। भुंतर पुलिस ने शुक्रवार को दो पर्यटक वाहनों में आ रहे सात सैलानियों को गिरफ्तार किया है। ये पर्यटक बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट और बिना कोविड ई-पास के राज्य में प्रवेश कर गए थे। दिल्ली और हरियाणा से ये पर्यटक दो अलग-अलग वाहनों में आए थे और मनाली जा रहे थे।
वहीं पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को ई-पास के साथ कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी है। इन पर्यटकों के पास ने तो पास था और कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट थी। एसपी ने कहा कि पुलिस ने भुंतर थाना में केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सूबे में कोरोना कर्फ्यू को लगे एक सप्ताह का समय हो गया है। ऐसे में उन्हें यह कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने का पहला मामला सामने आया है।