ज्योति संदिग्ध मौत मामला: न्याय के लिए शिमला में निकाला जाएगा कैंडल मार्च, अधिवक्ता अनिल ने किया ऐलान
हिमाचल प्रदेश में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला लगातार गरमा रहा है। ज्योति को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इसी सप्ताह शिमला में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जिसमें कई सामाजिक संगठनों के करीब पांच सौ कार्यकर्ता शामिल होंगे। साथ ही मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बात का ऐलान अधिवक्ता अनिल कुमार की ओर से किया गया है।;
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ज्योति की संदिग्ध मौत मामला (Jyoti's suspicious death case) फिलहाल शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं जानकारी सामने आ रही है कि ज्योति को न्याय दिलाने की मांग (Demand justice for Jyoti) को लेकर राजधानी शिमला (Shimla) में इसी हफ्ते कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस बात का ऐलान ज्योति मौत मामले को लेकर बीते दिनों जोगिंद्रनगर में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर चुके अधिवक्ता अनिल कुमार (Advocate Anil Kumar) ने किया है। इसी हफ्ते शिमला में मालरोड से लोअर बाजार तक कैंडल मार्च (candle march in shimla) निकालकर ज्योति को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंप जाएगा और केस की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग उठाई जाएगी।
अनिल कुमार ने कहा कि वे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न नहीं उठाना चाहते है। पर तफ्तीश जिस ओर जा रही है। उससे शक उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा है कि शिमला में कैंडल मार्च में कई सामाजिक संगठनों के करीब पांच सौ कार्यकर्ता सम्मलित होंगे। आवश्यकता पड़ने पर सियासी पार्टियों से भी सहयोग मांगा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से भी मामले पर सहयोग के लिए कहा जाएगा।
वहीं ज्योति मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की ओर से भी 14 सितंबर को रामलीला मैदान से गांधी वाटिका तक रोष रैली निकालने एवं सामूहिक उपवास की घोषणा की गई है। वो मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन उठाए जाने की मांग उठाएंगे। कुशाल इससे पहले सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शहर में रोष रैली आयोजित करेंगे। बाद में पुलिस थाना चौक के साथ गांधी वाटिका में सामूहिक वर्त रखकर ज्योति के लिए न्याय मांगेंगे।
वहीं मामले में गिरफ्तार पति को 4 दिन की पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि आठ अगस्त को ज्योति अपने कुत्ते के साथ अचानक घर से लापता हो गई थी। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। अन्य बातें पुलिस (Police) ने अभी सार्वजनिक नहीं की हैं।