शादी से पहले साली को लेकर फरार हो गया होने वाला जीजा
हिमाचल के ऊना में एक अजब—गजब मामला सामने आया है। शादी से पहले ही एक युवक अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया।;
हिमाचल के ऊना में एक अजब—गजब मामला सामने आया है। शादी से पहले ही एक युवक अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। नाबालिग के पिता ने होने वाले दामाद के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।के
जानकारी अनुसार, पुलिस थाना हरोली एरिया के एक गांव की 17 साल की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं। जिनमें तीन लड़की और दो लड़के है। दूसरे नंबर की बेटी है। वह गुरुवार दोपहर अचानक लापता हो गए। पीड़िता पिता का कहना कि उसकी जगह—जगह तलाश की जा रही हैं। लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जो लड़का उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। उससे बड़ी बेटी की सगाई हुई हैं और उनकी जल्द ही शादी होने वाली थी। किशोरी के पिता ने होने वाले दामाद उसके परिवार वालों पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। रिलेटिव से लेकर उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की थी। यहां तक की आस—पास के गांवों में भी उसकी तलाश की जा रही हैं।
पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को भगाने में होने वाले दामाद के पिता, माता, छोटे भाई व चाचा भी शामिल है। ऊना के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।