सबसे सुंदर पक्षियों का दुश्मन बना Bird Flu, अब तक 4000 से अधिक प्रवासी पक्षियों की हो चुकी है मौत
Bird Flu: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पौंग डैम में बर्ड फ्लू से लगभग 4000 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है। डैम में मारे गए परिंदों में 90 फीसदी पक्षी बेहद सुंदर बार हैडेड गीज प्रजाति के हैं। यह खुलासा वन्य प्राणी विभाग ने प्रभावित पक्षियों पर नजर रखने के लिए 55 कर्मचारियों की 10 टीमें बनाई हैं।;
Bird Flu: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पौंग डैम में बर्ड फ्लू से लगभग 4000 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है। डैम में मारे गए परिंदों में 90 फीसदी पक्षी बेहद सुंदर बार हैडेड गीज प्रजाति के हैं। यह खुलासा वन्य प्राणी विभाग ने प्रभावित पक्षियों पर नजर रखने के लिए 55 कर्मचारियों की 10 टीमें बनाई हैं।
इसी कड़ी में प्रधान मुख्य अरण्यपाल अर्चना शर्मा ने पौंग झील का दौरा किया। उन्होंने नगरोटा सूरियां, हरसर, सिद्धाथा, धमेटा, फतेहपुर, डाडासीबा, पौंग डैम का दौरा किया। कांगड़ा के पौग डैम में पक्षियों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि आज भी 300 के करीब पक्षियों की मौत की खबर है।
वहीं वन्य प्राणी विभाग की अर्चना शर्मा ने कहा कि पौंग झील में पहली मर्तबा बर्ड फ्लू होने से प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। अब तक इस बार 75 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी झील में दस्तक दे चुके हैं। उन्होने कहा कि कौवों की मौत पर जांच का जिम्मा पशुपालन विभाग को सौंपा है गया।
आपको बता दें की आज कौओं की रिपोर्ट में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के कर्मचारियों का मानना है कि कौवों ने बर्ड फ्लू से मृत पक्षियों को नौंच लिया होगा जिससे उनकी मौत हो रही है। फिलहाल कर्मचारी पक्षियों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।