क्या हिमाचल में फिर बनेगी भाजपा की सरकार? बीजेपी नेता ने 'ऑपरेशन लोटस' के दिए संकेत

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को 20 दिन पूरे हो गए हैं। इसी बीच बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने हिमाचल में कांग्रेस की सरकार जल्द गिरने का दावा किया है।;

Update: 2023-01-01 12:19 GMT

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले महीने कांग्रेस (Congress) ने पूर्ण बहुमत के साथ बनाई सरकार को 20 दिन पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने 12 दिसंबर 2022 को कार्यभार संभाला था, लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि अब बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) एक्टिव कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने दी है।

उन्होंने कहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं को इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी है और पार्टी एक बार फिर से जयराम ठाकुर को सीएम बनाएगी। वहीं, इससे पहले बीजेपी सरकार (BJP Government) में मंत्री रहे विक्रम सिंह ने भी 'ऑपरेशन लोटस' को लेकर एक पोस्ट किया था, लेकिन बाद में अपने पोस्ट को एडिट कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता इंद्र सिंह गांधी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) शुरू हो गया है और कांग्रेस को भी इसकी जानकारी है। उन्होंने कहा कि मुझे जितना पता है, उतनी जानकारी दे रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 18 विधायक लापता हैं। इस बारे में दिल्ली में बैठे नेता ज्यादा जानते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को अपने साथ ले लिया है, उन्होंने कहा, 'हो सकता है।' उधर, सिरमौर जिले के नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने भाजपा विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा (BJP) का ऑपरेशन लोटस का सपना अधूरा ही रहेगा। सोलंकी ने कहा कि ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रही है। राज्य में, जल्द ही कैबिनेट का गठन होगा। उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस के कई विधायकों के लापता होने की बातें सामने आ रही हैं तो सोलंकी ने कहा कि हमारे सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News