कोरोना काल में आम लोगों के लिए बड़ा झटका, हिमाचल में बढ़ा हुआ किराया तुरंत प्रभाव से लागू

कोरोना काल में आम लोगों के लिए यह बड़ा झटका है। हिमाचल में 3100 निजी बसें हैं। कोरोना के चलते सवारियां न मिलने और डीजल महंगा होने के कारण कई ऑपरेटरों ने बसें खड़ी कर दी थीं।;

Update: 2020-07-23 11:11 GMT

हिमाचल में बस से सफर करना अब महंगा हो गया है। न्यूनतम बस किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। बढ़ा हुआ किराया तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। कोरोना काल में आम लोगों के लिए यह बड़ा झटका है।

हिमाचल में 3100 निजी बसें हैं। कोरोना के चलते सवारियां न मिलने और डीजल महंगा होने के कारण कई ऑपरेटरों ने बसें खड़ी कर दी थीं।  हिमाचल प्रदेश में बस का सफर महंगा होने से न्यूनतम और प्रति किलोमीटर बस किराया बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की है।

पहले तीन किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया पांच रुपये था जिसे बढ़ाकर सात रुपये किया गया है। तीन किलोमीटर के बाद पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में सभी प्रकार की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर किराये में 25 फीसद की बढ़ोतरी की गई है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय शिमला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना महामारी के दृष्टिगत बस किराये में वृद्धि का निर्णय लिया था। सरकार ने परिवहन निगम की बसों में सांसदों व विधायकों से राज्य के भीतर व अन्य राज्यों के लिए मिलने वाली मुफ्त यात्रा सुविधा समाप्त करने का फैसला लिया है। बैठक में सभी मंत्री यह सुविधा वापस लेने के पक्ष में थे। अब मुफ्त बस यात्रा सुविधा केवल पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों को जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News