Himachal Corona update: प्रदेश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में गई 56 लोगों की जान
Himachal Corona update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) से रिकार्ड 56 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 4190 नए मामले सामने आए हैं।;
Himachal Corona update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) से रिकार्ड 56 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 4190 नए मामले सामने आए हैं। कांगड़ा (Kangra) जिले में रिकॉर्ड 21, सिरमौर नौ, सोलन छह, मंडी 6, शिमला (Shimla) पांच, बिलासपुर 3, ऊना और हमीरपुर में तीन-तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में रिकॉर्ड 4190 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 1605, मंडी 518, सोलन 230, सिरमौर 482, शिमला 281, हमीरपुर 300, चंबा 267, बिलासपुर 317, ऊना 119, कुल्लू 45 और लाहौल-स्पीति में 16 नए मामले आए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में पहली बार इतनी मौतें दर्ज की गई हैं। इससे पहले इतनी मौतें नहीं हुई थी और पहली बार मौत का आंकड़ा 50 के पार पहुंचा है। अहम बात यह है कि मृतकों में 20 और 27 की युवती भी शामिल है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इतने लोगों की मौत से लोग दहशत में हैं।
इस जिले में हैं सबसे ज्यादा मामले
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 122906 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 91573 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 29513 हो गए हैं और 1780 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2250, चंबा 1383, हमीरपुर 2120, कांगड़ा 8237, किन्नौर 332, कुल्लू 737, लाहल-स्पीति 382, मंडी 3054, शिमला 2787, सिरमौर 2923, सोलन 3709 और ऊना जिले में 1599 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 2363 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15459 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
इस नंबर पर की जा सकती है शिकायत
हिमाचल सरकार ने कोविड (Covid-19) से सम्बन्धित मामलों में जनता को मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 जारी की है। सीएम जय राम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कोरोना हेल्पलाइन (Helpline) को लॉंच किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लोग सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक टोल फ्री नम्बर 1100 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉल पर शिकायत दर्ज कर लोगों के जांच, टीकाकरण, होम क्वारनटीन, दवाइयां, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन जैसे विभिन्न मुद्दों पर सम्बन्धित अधिकारियों को सम्पर्क किया जाएगा और जनता को मदद पहुंचाई जाएगी।