Covid-19: अस्पताल में कोरोना मरीज को नहीं करने दी फोन पर बात, पेंशट की हो गई मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) के कोविड वार्ड की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से मरीजों के परिजनों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं।;

Update: 2021-05-27 14:25 GMT

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) के कोविड वार्ड की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से मरीजों के परिजनों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। चिंतपूर्णी के दीपाशु ने आरोप लगाया कि उनके चाचा मनोज निवासी ज्वालाजी पिछले कुछ दिनों से टांडा कोविड वार्ड (Covid Ward) में भर्ती थे। जब हम फोन के माध्यम से उनसे संपर्क करना चाह रहे थे, तो प्रशासन ने उनसे बात नहीं करने दी और कहा कि आपके मरीज का ऑक्सीजन लेवल सही है।

गुरुवार सुबह जब फिर से फोन किया तो बताया जाता है कि उनके चाचा का देहांत हो गया है। परिजनों ने आरोप जड़ा कि डाक्टर उनसे हर बात छिपाते रहे, जिसके बाद वहां पुलिस कर्मी भी हमें वहां से चले जाने का दबाव बनाते रहे। यही नहीं, वहां उपस्थित डाक्टर या अन्य स्टाफ भी इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।

Tags:    

Similar News