हिमाचल में कोरोना संक्रमित युवक ने की आत्महत्या, घर पर था आइसोलेट

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के बिलासपुर जिले में एक कोराना संक्रमित युवक का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना संक्रमित (Corona Positive) शख्स ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Commits Suicide) कर ली है।;

Update: 2021-05-16 08:57 GMT

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के बिलासपुर जिले में एक कोराना संक्रमित युवक का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना संक्रमित (Corona Positive) शख्स ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Commits Suicide) कर ली है। 45 वर्षीय ये शख्स बीती 14 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसके बाद से घर पर ही आइसोलेट (isolated) किया गया था। आज उसने घर पर ही फंदा लगाकर जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक ब्रह्म लाल उर्फ ब्रह्मू जिसकी माता का बचपन में ही निधन हो गया था। उसके बाद उसका पालन- पोषण इसके नाना मंसाराम निवासी गांव साई फरडे डाकघर मंडी मानवा जिला बिलासपुर ने किया था। ब्रह्म लाल अब स्थायी रूप से राजपुरा पंचायत में चंगर पादसी नामक जगह पर परिवार सहित रह रहा था। परिजनों ने उसे जब फंदा लगाए हुए देखा तोउसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले आए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस (Police)मामले में छानबीन कर रही है।

आपको बता दें कि प्रदेश प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के 5 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिले से सामने आ रहे हैं। वहीं मौतों के आंकड़ों की भी बात करें तो कांगड़ा जिले में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हो रही हैं।

Tags:    

Similar News