Corona Update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आए 202 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1521

Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैँ। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 202 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर जिले (Hamirpur District) से सामने आए हैं।;

Update: 2021-09-14 09:05 GMT

Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 202 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर जिले (Hamirpur District) से सामने आए हैं। हमीरपुर जिले में 54 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मरने (Death) वालों की बात करें तो 3 लोगों की मौत भी हमीरपुर जिले में ही हुई है। जिले में तीन महिलाओं 62, 70 और 71 वर्षीय ने इस महामारी से दम तोड़ा है। वहीं कांगड़ा जिले (Kangra District) में भी 46 नए मामले आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 25, चंबा में तीन, किन्नौर और कुल्लू में एक-एक, मंडी में 38, शिमला में 28 नए मामले आए हैं। सोलन में दो और ऊना में चार नए केस आए हैं। सोमवार को दो जिलों लाहुल और सिरमौर में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स कें मुताबिक, हमीरपुर जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 264 हो गई है, तो वहीं प्रदेश का कुल आंकड़ा अब 3623 तक पहुंच गया है। एक बार फिर से बढ़ रहे मामले तीसरी लहर की तरफ इशारा कर रहे हैं। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सार्वजिनक स्थानों को मास्क पहनने की सलाह दी है। आपको बता दें कि प्रदेश में दूसरे राज्यों से घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों की वजह से भी संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें, तो सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले में 65 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। वहीं मंडी में भी 60 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 10, चंबा में दो, हमीरपुर में 20, किन्नौर में तीन, कुल्लू में पांच, लाहुल में दो, शिमला में 35, सरमौर में तीन, सोलन में पांच और ऊना में चार मरीज स्वस्थ हुए हैं।

वहीं प्रदेश में 202 नए मामले आने और 214 मरीज स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1521 हो गई है। जिलावार एक्टिव केस की बात करें, तो बिलासपुर में 163, चंबा में 65, हमीरपुर में 264, कांगड़ा में 332 केस हैं। इसके अलावा किन्नौर में 29, कुल्लू में 46, लाहुल में 18, मंडी में 260, शिमला में 208, सिरमौर में चार, सोलन में 54 और ऊना में 78 एक्टिव मामले चल रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते एक्टिव मामलों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।

Tags:    

Similar News