Coronavirus: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, अभिभावकों को सताने लगी बच्चों की चिंता

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जब से स्कूल खुले हैं तब से कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 252 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिले (Kangra District) से सामने आए हैं।;

Update: 2021-10-26 06:30 GMT

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जब से स्कूल खुले हैं तब से कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 252 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिले (Kangra District) से सामने आए हैं। यहां पर कोरोना के 109 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी हरकत में आ गया है। छात्रों के कोरोना संक्रमित (corona infected) आने से अभिभावकों की भी चिंता बढ़ने लगी है। प्रदेश में तब से स्कूल खुले हैं तब से अब तक कोरोना के 556 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगातार छात्रों के कोरोना निकलने से अभिभावकों को बच्चों की चिंता सताने लगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की शिमला में मौत भी हुई है। वहीं राज्य में आज 90 संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में कल तक दो लाख 22 हजार 890 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 17 हजार 495 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 3721 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में हिमाचल में फिलहाल 1657 एक्टिव केस हैं।

जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर से लेकर 25 अक्तूबर तक प्रदेश में 1.90 लाख सैंपल जांच गए हैं। इनमें 4324 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में इस दौरान कोरोना संक्रमित दर 2.27 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश में 556 स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद 305 बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 250 अभी भी संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं, स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल अभी बंद नहीं किए जाएंगे। बढ़ते मामलों पर अध्ययन के बाद बाद में फैसला लिया जाएगा।


Tags:    

Similar News