Cyber Crime: एक फोन कॉल और खाते से निकल गये पौने तीन लाख रुपये, इस तरीके से दिया वारदात को अंजाम

Cyber Crime: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाले सिरमनी गांव (Sirmani Village) के निवासी के साथ ठगी का मामला सामने आया है।;

Update: 2021-09-04 09:41 GMT

Cyber Crime: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाले सिरमनी गांव (Sirmani Village) के निवासी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि प्रेम चंद ऑनलाइन ठगी (online fraud) का शिकार हुए है। शातिर ठगों ने प्रेम चंद को एक अनजान नंबर से फोन किया। इसके बाद पीड़ित द्वारा उनके साथ अपना एटीएम व आधार संख्या साझी कर दी गई, फिर क्या शातिरों ने पीड़ित के खाते से दो लाख 82 हजार रुपए निकाल लिए। जब पैसों की निकासी के संदेश पीड़ित को आने लगे तो इसके बाद उन्होंने बैंक को सूचित किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक ने जानकारी मिलते ही कार्यवाही की और निकाले गए दो लाख 82 हजार रुपये में से 58 हजार 800 रुपये रिकवर कर लिये। दो लाख 23 हजार दो सौ रुपए अभी तक रिकवर नहीं हुए है। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस में दे दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की शिकायत उनके पास आई है, जिसमें आईपीसी के तहत धारा 420 के अंतर्गत अनजान व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जब से व्यक्ति के साथ यह घटना घटी है वह परेशान है। आपको बता दें कि प्रदेश से साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शातिर ठग भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। हिमाचल पुलिस का इस बारे में काफी शिकायतें मिली हैं, लेकिन शातिर ठग फिर भी बचे हुए हैं। हांलाकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शातिर ठगों पर शिकंजा कसने का अश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News