हत्या के शक में 2 महीने बाद निकाला कब्र से शव, पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmaur district) के पांवटा साहिब के अंतर्गत हरिपुर टोहाना में ढाई माह पहले एक युवक घर पर मृत मिला था। उस समय लोगों ने उसको हार्टअटैक (heart attack) से मौत बताकर उसको दफना दिया था।;
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmaur district) के पांवटा साहिब के अंतर्गत हरिपुर टोहाना में ढाई माह पहले एक युवक घर पर मृत मिला था। उस समय लोगों ने उसको हार्टअटैक (heart attack) से मौत बताकर उसको दफना दिया था। लेकिन मृतक के भाईयों ने जब आसपास के सीसीटीवी (CCTV) खंगाले तो मामला कुछ और ही नजर आ रहा था। मृतक के भाइयों ने हत्या (Death) की आशंका जताई। हत्या की आशंका के चलते करीब ढाई माह बाद पुलिस ने व्यक्ति का शव कब्र से निकाला है। मृतक के छोटे भाई ने हत्या के आरोप लगाए हैं। एसडीएम के आदेश के बाद अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) होने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक के छोटे भाई हरिपुर टोहाना निवासी शाहिद अली (30) और चाचा दरियां खान के अनुसार 30 दिसंबर 2020 को नूर हसन (32) पुत्र तेज अली की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। नूर हसन घर पर औंधे मुंह गिरा मिला था। हाथ और पैर मुड़े थे। इसके बाद परिजनों ने डीएसपी (DSP) पांवटा को इसकी लिखित शिकायत सौंपी। साथ ही कुछ लोगों पर हत्या का संदेह भी जताया।नियमानुसार कब्र से शव निकालने के लिए एसडीएम की अनुमति जरूरी थी। लिहाजा, अनुमति के लिए परिजनों ने एसडीएम पांवटा को पत्र भी लिखा।
एसडीएम से आदेश मिलने पर पुरुवाला थाना पुलिस और मेडिकल विभाग से वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्र से निकाला गया। शव गल गया था। बता दें कि चिकित्सकों की टीम ने इसे पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजने का फैसला लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने इसकी पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि एसडीएम (SDM) के आदेश पर शव को कब्र से निकाला गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा जा रहा है। सिरमौर पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।