Himachal Corona Update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 183 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 183 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 छात्र भी शामिल हैं। वहीं प्रदेश में दो लोगों को कोरोना से मौत (Death) भी हुई।;
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 183 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 छात्र भी शामिल हैं। वहीं प्रदेश में दो लोगों को कोरोना से मौत (Death) भी हुई। मरने वालों में कांगड़ा (Kangra district) की 90 बुजुर्ग महिला व मंडी (Mandi) के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं बिलासपुर जिले (Blispur district) में तीन, हमीरपुर दो, कांगड़ा चार और ऊना में सात विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक 113 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसमें से 15 विद्यार्थी ठीक हो गए हैं जबकि 89 अभी भी पॉजिटिव हैं। पॉजिटिव नौवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी है। प्रदेश में कोरोना मृतकों (Death) का आंकड़ा 3711 पहुंच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 221826 मामले आ चुके हैं। इनमें से 216750 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1348 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 82, चंबा जिले में 10, हमीरपुर जिले में 281, कांगड़ा जिले में 463, किन्नौर जिले में नौ, कुल्लू जिले में 28, लाहौल-स्पीति जिले में एक, मंडी जिले में 170, शिमला जिले में 90, सिरमौर जिले में सात, सोलन 39 और ऊना जिले में में 168 एक्टिव मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 142 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 8442 लोगों के सैंपल लिए गए। सिरमौर में सोमवार को सक्रिय केस शून्य हो गए थे, लेकिन मंगलवार को यहां सात नए मामले आए हैं।
प्रदेश में 55.6 प्रतिशत आबादी को लग चुकी है कोविड की दूसरी डोज
आपको बता दें कि राज्य में अब तक 55.6 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं राज्य में 55 लाख 23 हजार पात्र लोग हैं। जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 30,71,853 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। किन्नौर जिला प्रदेश भर में अग्रणी बना हुआ हैं। वहीं लाहौल-स्पीति जिले में 82.1 फीसदी लक्ष्य को हासिल कर दूसरे स्थान पर है। सोलन जिले में 73.6, बिलासपुर जिले में 64.7, चंबा जिले में 42.5, हमीरपुर जिले में 56.7, कांगड़ा जिल में 51.1, कुल्लू जिले में 53.6, मंडी जिले में 51.8, शिमला जिले में 60.2, सिरमौर जिले में 44 और ऊना जिले ने 61.3 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है।