Himachal Corona Update: प्रदेश में शुक्रवार को आए 803 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 43500 पहुंचा

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में अब तक 43500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 13 और लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2020-12-05 09:22 GMT

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में अब तक 43500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 13 और लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को कोरोना के 803 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक कोरोना के मामले शिमला जिला में आए हैं। यहां 235 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 147, मंडी में 110, बिलासपुर में 70, कुल्लू में 55, चंबा में 41, किन्नौर में 38, सोलन में 37, हमीरपुर मं 27, ऊना में 22, सिरमौर में 13 और लाहुल-स्पीति में आठ मामले आए। राज्य में संक्रमण से 698 मरीजों की मौत कोविड से हो चुकी है।

इनमें 8300 सक्रिय मामले हैं, शुक्रवार को कोरोना से 13 मौतें हुई हैं, इनमें शिमला में आठ, कुल्लू और कांगड़ा से दो-दो और एक मामला मंडी जिला से संबंधित था। इस दौरान 578 लोगों ने कोरोना को मात दी, जो कि राहत की बात है। मौत के मामलों में बिलासपुर के झगल की 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।

कुल्लू के जगतसुख के 64 वर्षी पुरुष की नेरचौक में मौत हुई है। मंडी के घरड़ के 68 साल के पुरूष की भी नेरचौक में मौत हुई। ननखड़ी में जाहू के 75 साल के बुजुर्ग की आईजीएमसी में मौत हुई। वहीं, मंडी के बल्ह के 53 साल, शिमला के भट्टाकुफर के 60 साल, शिमला में 60 की महिला, 77 व 52 साल के व्यक्ति, कुल्लू से 58 साल व्यक्ति, कांगड़ा के 34 और 79 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है।

Tags:    

Similar News