Himachal Corona update: प्रदेश में आज गई 34 लोगों की जान, जानें अपने शहर का हाल
Himachal Corona update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 1,340 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 34 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कांगड़ा जिले में 10 लोगों की मौत हुई है।;
Himachal Corona update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 1,340 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 34 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कांगड़ा जिले में 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजधानी शिमला में सात, सिरमौर व सोलन में पांच-पांच, चंबा में तीन, हमीरपुर व ऊना में दो-दो की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 32 हजार 763 पहुंच गया है। अभी 31,629 एक्टिव केस हैं। अब तक 99 हजार 188 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,906 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 74.71 फीसदी है। वहीं, कोरोना डेथ रेट 1.43 फीसदी है।
कांगड़ा में आए सबसे ज्यादा मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 432 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सिरमौर जिले में 278, सोलन (Solan) में 235, हमीरपुर में 154, मंडी में 67, शिमला में 52, ऊना में 51, बिलासपुर में 49, कुल्लू में 18 व किन्नौर में चार मामले आए हैं।
इतने मरीज हुए ठीक
कांगड़ा के 419, सिरमौर के 396, शिमला (Shimla) के 331, सोलन के 323, हमीरपुर के 241, मंडी के 138, ऊना के 110, चंबा के 104, कुल्लू के 65 व किन्नौर के 16 ठीक हुए हैं।
कांगड़ा जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
कांगड़ा में 8,974, सोलन के 3,786, मंडी (Mandi) में 3,465, शिमला में 3,004, सिरमौर में 2,889, बिलासपुर में 2,590, हमीरपुर में 2,342, ऊना में 1,787, चंबा में 1,405, कुल्लू में 737, किन्नौर में 349 व लाहुल स्पीति में 301 एक्टिव केस (Active Case) हैं।
अब तक इतने लोगों की गई जान
वहीं कांगड़ा में 522, शिमला में 407, मंडी में 217, सोलन में 158, ऊना में 135, हमीरपुर में 115, कुल्लू में 103, सिरमौर में 100, चंबा में 74, बिलासपुर में 37, किन्नौर में 25 व लाहुल स्पीति में 13 की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 946 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से कोई भी सैंपल जांचा नहीं जा सका है। पॉजिटिव केस पेंडिंग सैंपल से हैं।