Himachal Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 78 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या में आई कमी

Himachal Coronavirus Update: दूसरी लहर कोरोना प्रदेश में कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 78 लोगों की जान गई है। वहीं 2892 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।;

Update: 2021-05-19 05:56 GMT

Himachal Coronavirus Update: दूसरी लहर कोरोना प्रदेश में कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 78 लोगों की जान गई है। वहीं 2892 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 942, मंडी 314, सोलन 259, सिरमौर 143, हमीरपुर 123, शिमला 351, बिलासपुर 222, चंबा 172, ऊना 174, कुल्लू 106, किन्नौर 67, लाहौल-स्पीति में 19 नए मामले आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी संख्या में लोगों की जान कोरोना ने ली है। कांगड़ा जिले में 15, सोलन 10, मंडी 10, शिमला आठ, सिरमौर सात, हमीरपुर पांच, कुल्लू तीन, ऊना तीन, बिलासपुर दो, चंबा दो और किन्नौर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा। लगातार बढ़ती मौतों से सरकार भी चितिंत है। अहम बात है कि हिमाचल में रिकॉर्ड 4559 संक्रमित भी चौबीस घंटे में ठीक हुए हैं।

वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 166678 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 129315 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 34888 रह गए हैं और 2447 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2684, चंबा 2392, हमीरपुर 2423, कांगड़ा 11122, किन्नौर 381, कुल्लू 945, लाहौल-स्पीति 235, मंडी 3421, शिमला 3020, सिरमौर 2718 , सोलन 2984 और ऊना जिले में 2563 पहुंच गई है। बीते 24 में कोरोना की जांच के लिए 15835 लोगों के सैंपल लिए गए।

टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हो रही है परेशानी

हिमाचल में 18 से 44 लोगों को टीकाकरण के लिए परेशानी हो रही है। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी है। लाहौल स्पीति में इटरनेट की समस्या की वजह से मैन्युल रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। हिमाचल में 17 मई से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन लगना शुरू हुई है।

Tags:    

Similar News