लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की फीस वसूली मामले में आज सुनवाई करेगा हिमाचल हाईकोर्ट
हिमाचल हाईकोर्ट आज प्रदेश के निजी स्कूलों के लॉकडाउन के दौरान नहीं ली गई फीस वसूली के बारे में अपना फैसला सुनाएगा। अभिभावकों को आज इस बारे में पता चलेगा की उन्हें फीस देनी है या नहीं।;
हिमाचल हाईकोर्ट आज प्रदेश के निजी स्कूलों के लॉकडाउन के दौरान नहीं ली गई फीस वसूली के बारे में अपना फैसला सुनाएगा। अभिभावकों को आज इस बारे में पता चलेगा की उन्हें फीस देनी है या नहीं। लॉकडाउन के दौरान की पूरी फीस वसूली पर रोक लगने की लाखों अभिभावकों को आस है। प्रदेश के निजी स्कूलों के फीस मामले की आज हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
मंगलवार की सुनवाई के दौरान फीस को लेकर लिए गए फैसले से सरकार हाईकोर्ट को अवगत कराएगी। उल्लेखनीय है कि 27 अक्तूबर को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निजी स्कूलों से वसूली जा रही ट्यूशन फीस की व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला लिया था। लॉकडाउन के दौरान की पूरी फीस भी निजी स्कूलों को लेने को मंजूरी दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने हाईकोर्ट के एक फैसले को आधार बनाते हुए यह निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के जिस फैसले को सरकार ने आधार बनाया है, उस मामले की मंगलवार को सुनवाई होनी है।