झमाझम बरसात ने सड़क मार्गों को किया अवरूद्ध, कई घंटे फंसे रहे वाहन
हिमाचल के पागलनाला में बरसात के बाद आई बाढ़ ने ऐसा कहर ढाया है कि सड़क मार्गों को अवरूद्ध कर दिया है जिससे लोग परेशान है। लोगो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।;
हिमाचल के पागलनाला में बरसात के बाद आई बाढ़ ने ऐसा कहर ढाया है कि सड़क मार्गों को अवरूद्ध कर दिया है जिससे लोग परेशान है। लोगो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लारजी-सैंज मार्ग पर पागलनाला में लगातार दूसरे दिन आई बाढ़ से सड़क मार्ग कई घंटों तक अवरूद्ध रहा। इस दौरान सब्जी की दर्जनों गाडिय़ां फंसी रहीं। सब्जी मंडी में वाहन देरी से पहुंचने पर बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं पागलनाला में आ रही बाढ़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार तक जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई है। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के समीप न जाने की अपील की है। लोगों को लगातार परेशानियों को सामाना करना पड़ रहा है इससे लोगों में गुस्सा है।