हिमाचल न्यूज: राज्य चुनाव आयोग ने 30 अगस्त तक रोस्टर के अनुसार आरक्षित सीटों की सूची मांगी

हिमाचल में शहरी निकायों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। आयोग ने निकायों में 30 अगस्त तक रोस्टर के अनुसार आरक्षित सीटों की सूची मांगी है, ताकि चुनाव तय समय में कराने के लिए प्रक्रिया आरंभ की जा सके।;

Update: 2020-07-09 07:50 GMT

हिमाचल में शहरी निकायों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। आयोग ने निकायों में 30 अगस्त तक रोस्टर के अनुसार आरक्षित सीटों की सूची मांगी है, ताकि  चुनाव तय समय में कराने के लिए प्रक्रिया आरंभ की जा सके। 

बताते हैं कि स्थानीय निकायों के चुनाव आगामी 17 जनवरी से पहले कराए जाने हैं। चुनाव से एक माह पहले तक तमाम प्रक्रिया पूरी की जानी है। आयोग को 17 जनवरी को पांच साल पूरे होने से पहले चुनाव कराना अनिवार्य है। स्थानीय निकायों के करीब पांच सौ पदों के लिए आयोग को चुनाव कराने हैं। 

राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण के लिए आगामी 30 अगस्त तक सूची भेजने को कहा है। इस आरक्षण के लिए वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानने को कहा है, क्योंकि नई जनगणना के आंकड़े अभी तक उपलब्ध नहीं हैं।


Tags:    

Similar News