Himachal: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कार खाई में गिरी, चार की मौत
Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmaur) जिले में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां एक कार खाई में गिर गई।;
Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmaur) जिले में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां एक कार खाई में गिर गई। ये हादसा पाबौर (Pabour) के लनाचेता-राजगढ़ मार्ग (Lancheta-Rajgarh Road) पर हुआ। वहीं, इस हादसे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने दुख जताया है। इसके साथ ही अधिकारियों को परिवार को हर मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:- Himachal: चंबा में एक बार फिर भूस्खलन, पानी की पाइपलाइन टूटी, दुरुस्त करने में लगे कर्मचारी
इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला के संगडाह उपमंडल में आज मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि कार में सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आज मंगलवार सुबह एक कार लानाचेता से राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान पबौर नामक स्थान पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि ये हादसा इतना गंभीर था कि सभी कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि इसमें तीन लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान कमल राज, जीवन सिंह, सुमा देवी पत्नी जीवन सिंह निवासी गांव फागू दाहन राजगढ़ और एक रेखा निवासी थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है।
वहीं, संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि हादसे में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।