Accident News: रामपुर के ननखड़ी में खाई में गिरी कार, दो सगी बहनों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल के तहत ननखड़ी क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। तीन युवतियां और टैक्सी चालक गांव बेलू से चमाडा की ओर जा रहे थे।;

Update: 2020-11-13 10:14 GMT

Accident News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल के तहत ननखड़ी क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। तीन युवतियां और टैक्सी चालक गांव बेलू से चमाडा की ओर जा रहे थे। सुन्नी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में 22 वर्षीय विद्या पुत्री मोती लाल गांव चमाडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय अंजलि ने खनेरी अस्पताल में ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों की पहचान टैक्सी चालक सूरज (25) पुत्र बालक राम निवासी निरमंड और इंदिरा (25) पुत्री गोपी चंद निवासी टांगरी ननखड़ी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News