Himachal Corona Live Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 12 मौतें, कोरोना के एक्टिव केस 5 हजार के पार

Himachal Corona Live Update: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मंगलवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 611 नए संक्रमित सामने आए हैं। मंगलवार को अकेले आईजीएमसी में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से पांच मरीज तो जिला शिमला के ही थे।;

Update: 2020-11-11 08:12 GMT

Himachal Corona Live Update: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मंगलवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 611 नए संक्रमित सामने आए हैं। मंगलवार को अकेले आईजीएमसी में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से पांच मरीज तो जिला शिमला के ही थे। शिमला शहर की तिब्बेतन कालोनी न्यू बस स्टैंड के 76 साल के मरीज, टॉलैंड के पास रहने वाले 92 साल के बुजुर्ग, जाखू के रहने वाले 64 साल के मरीज, संजौली के 47 साल के मरीज तथा कोटगढ़ की रहने वाली 48 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई है।

इसके अलावा आईजीएमसी में सोलन के अर्की के रहने वाले 69 वर्षीय मरीज, जोगिंद्रनगर (मंडी) के रहने वाले 60 वर्षीय मरीज तथा 87 वर्षीय रिकांगपिओ के मरीज ने दम तोड़ा है। उधर, करसोग सिविल अस्पताल में 73 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ा है, तो सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के 57 साल के चाचा की भी कोविड से मौत हो गई है। उधर, कांगड़ा में 71 वर्षीय मरीज तथा बिलासपुर में 79 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ा है।

इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों को आंकड़ा 390 तक पहुंच गया है। मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 611 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिमला जिला में 148 मामले सामने आए है। इसके अलावा कांगड़ा में 101, मंडी में 88, कुल्लू में 79, चंबा में 52, सोलन में 31, किन्नौर में 30, ऊना में 25, लाहुल-स्पीति में 24, बिलासपुर में 18, सिरमौर में आठ तथा हमीरपुर में सात नए मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 26808 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मंगलवार को 424 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21027 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 5365 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को 5571 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 3479 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 485 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 1607 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

Tags:    

Similar News