Corona Live update: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को चपेट में ले लिया है। इससे पहले उनके पीएसओ पॉजिटिव पाए गए थे। श्री परमार बुधवार को ही शिमला गए थे।;

Update: 2020-10-15 05:08 GMT

Corona Live update: हिमाचल में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को चपेट में ले लिया है। इससे पहले उनके पीएसओ पॉजिटिव पाए गए थे। श्री परमार बुधवार को ही शिमला गए थे, जहां देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों मौतें नेरचौक मेडिकल कालेज में हुईं और दोनों मरीजों ने दो घंटे के भीतर दम तोड़ा। दोनों की उम्र 60 से ज्यादा थी और ये अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित थे। इन मौतों के साथ प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 250 तक पहुंच गया है।

उधर, बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 246 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा सोलन में 37, कुल्लू और मंडी में 34-34, सिरमौर में 27, कांगड़ा में 16, बिलासपुर में 15, हमीरपुर में 11, चंबा में नौ, लाहुल-स्पीति में पांच तथा ऊना में चार नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 18008 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बुधवारको 232 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15217 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2520 एक्टिव मरीज हैं।

Tags:    

Similar News