Himachal Corona Live Update: प्रदेश में कोविड से नौ और मौतें, मरने वालों की संख्या 400 के पार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच बुधवार को नौ और संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से कांगड़ा में तीन, शिमला-मंडी में दो-दो तथा चंबा व कुल्लू में एक-एक मरीज की मौत हुई है।;
Corona Live Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच बुधवार को नौ और संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से कांगड़ा में तीन, शिमला-मंडी में दो-दो तथा चंबा व कुल्लू में एक-एक मरीज की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कालेज में मंडी के 69 वर्षीय बुजुर्ग और 50 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। आईजीएमसी में 87 साल के वृद्ध तथा चिड़गांव के 72 साल के मरीज की मौत हुई है। इसी तरह कांगड़ा में पालमपुर के भुआना गांव के 47 वर्षीय मरीज के अलावा तथा 62 वर्ष के बुजुर्ग और 53 वर्ष की मौत हुई है।
कुल्लू में 73 वर्ष के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है, तो चंबा के भरमौर में 45 साल के मरीज की जान गई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 400 के पार चला गया है। उधर, प्रदेश में कोविड के 610 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 118 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 116, कांगड़ा में 84, कुल्लू में 69, लाहुल-स्पीति में 44, ऊना में 43, सोलन में 41, चंबा में 39, सिरमौर में 22, बिलासपुर में 19, हमीरपुर में 11 तथा किन्नौर में 4 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 27418 तक पहुंच गई है।
राहत की बात यह है कि बुधवार को 359 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21386 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 5605 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बुधवार को 5624 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 3283 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 362 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 1979 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। बुधवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव मंगलवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।