Himachal Corona Live Update: प्रदेश में दो और संक्रमितों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 307 के करीब

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल काॅलेज में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।;

Update: 2020-10-31 11:44 GMT

Himachal Corona Live Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल काॅलेज में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में पुरानी मंडी निवासी 52 वर्षीय मरीज और कुल्लू के छिंजरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार कोरोना से दो मौतें हुई हैं।

बता दें कि मंडी में आधिकारिक तौर पर 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमित होने वाले 3000 के आसपास हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21798 के पार पहुंच गया है। करीब 2891 सक्रिय मामले हैं। अब तक करीब 18571 मरीज ठीक हो गए हैं। 307 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News