Himachal Corona Update: हिमाचल में कोरोना से 13 मौतें, संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 468 के पार

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो गई है। इनमेें से कांगड़ा और कुल्लू में तीन-तीन, मंडी और शिमला में दो-दो तथा किन्नौर, चंबा तथा बिलासपुर में एक-एक मौत हुई है।;

Update: 2020-11-19 05:23 GMT

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो गई है। इनमेें से कांगड़ा और कुल्लू में तीन-तीन, मंडी और शिमला में दो-दो तथा किन्नौर, चंबा तथा बिलासपुर में एक-एक मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 468 के पार चला गया है। कोविड से लगातार हो रही मौतों ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

उधर, प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 661 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिमला में 200 केस सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 114, कुल्लू में 91, कांगड़ा में 67, सोलन में 66, हमीरपुर में 30, लाहुल-स्पीति में 25, चंबा में 20, बिलासपुर में 17, ऊना में 12, सिरमौर में दस तथा किन्नौर में नौ नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 31401 तक पहुंच गई है।

राहत की बात यह है कि बुधवार को 519 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 24002 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 6901 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बुधवार को 4698 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 3603 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 499 सैंपल्स की पॉजिटिव।

Tags:    

Similar News