Mausam ki jankari: हिमाचल में सात सितंबर तक बारिश के आसार, आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार में आएगी कमी
Mausam ki jankari: हिमाचल में आठ सितंबर से मौसम साफ हो जाएगा। सात सितंबर तक बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की रफ्तार में कमी आएगी। इस माह के अंतिम सप्ताह तक मानसून के हिमाचल से विदा होने का पूर्वानुमान है।;
Mausam ki jankari: हिमाचल में आठ सितंबर से मौसम साफ हो जाएगा। सात सितंबर तक बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की रफ्तार में कमी आएगी। इस माह के अंतिम सप्ताह तक मानसून के हिमाचल से विदा होने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। गुरुवार रात को प्रदेश में जगह बादल बरसे। पांच से सात सितंबर तक किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर प्रदेश के शेष क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आठ से 10 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि आठ सितंबर के बाद बारिश में कमी आएगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम बदल सकता है लेकिन, अभी ऐसे आसार नहीं हैं।
सितंबर में आमतौर पर कम बारिश ही होती है। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक मानसून के विदा होने की संभावना है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.8, भुंतर में 31.6, बिलासपुर में 31.5, सुंदरनगर में 31.4, हमीरपुर में 31.2, कांगड़ा में 29.6, नाहन में 29.4, सोलन में 29.0, धर्मशाला में 26.4, चंबा में 25.0, कल्पा में 24.0, केलांग में 22.8, शिमला में 21.6 और डलहौजी में 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। उधर, गुरुवार रात को नूरपुर में 81, नाहन में 44, बलद्वाड़ा में 43, गोहर में 42, कुमारसैन-सुंदरनगर में 33, करसोग में 32, बरठीं-घुमारवीं में 28, बैजनाथ में 26, झंडूता में 24, पालमपुर-मंडी में 23, जोगिंद्रनगर में 22, बिलासपुर में 21, गुलेर में 20, धर्मशाला-डलहौजी में 14 और गगल-पांवटा साहिब में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।