हिमाचल: जंगल में आग लगने से जिंदा जला 21 साल का युवक
हिमाचल में ठियोग के ग्यौण गांव के सीमावर्ती जंगल में शनिवार को अचानक आग भड़क गई। यह आग साथ लगते क्षेत्र में जा पहुंची। इस आग में 21 साल के युवक की मौत हो गई। जहां पर आग लगी थी जपन वहीं पर शौच करने के लिए गया हुआ था।;
हिमाचल में ठियोग के ग्यौण गांव के सीमावर्ती जंगल में शनिवार को अचानक आग भड़क गई। यह आग साथ लगते क्षेत्र में जा पहुंची। इस आग में 21 साल के युवक की मौत हो गई। जहां पर आग लगी थी जपन वहीं पर शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच वो आग के चपेट में आ गया औऱ उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृतक युवक ऊना जिले के हरोली का रहने वाला बताया जा रहा है। हरोली निवासी जपन चौधरी ठियोग में वेल्डिंग का काम करता था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम करवा उन्हें सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामला की जांच कर रही है।