कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरे नाले में गिरी, एक की मौत

गोहर-बस्सी सड़क में शिलाधार नामक स्थान पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।;

Update: 2020-10-20 12:08 GMT

गोहर-बस्सी सड़क में शिलाधार नामक स्थान पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार हेतु सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंडी रैफर कर दिया है।

कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे नाले में जा गिरी, जिससे प्रीतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र पाल घायल हो गया। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 10 हज़ार तथा घायल को 5 हज़ार रुपए की अग्रिम राहत राशि प्रदान की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News