खेतों में काम करने गया किसान बाता खड्ड में बहा, सर्च ऑपरेशन जारी

हिमालच के पांवटा साहिब के पुरूवाला में बाता खड्ड में एक किसान बाता नदी में बह गया। पुलिस ड्रोन से भी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं लेकिन अभी तक किसान का कोई पता नहीं चल पाया है।;

Update: 2020-09-06 12:40 GMT

हिमालच के पांवटा साहिब के पुरूवाला में बाता खड्ड में एक किसान बाता नदी में बह गया। पुलिस ड्रोन से भी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं लेकिन अभी तक किसान का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पुरूवाला के गांव बल्लूवाला का 40 वर्षिय किसान गुरविंद्र सिंह अपने परिवार के साथ खड्ड के पास खेतों में काम करने गये था।

इस बीच वह खड्ड किनारे गया और अचानक ही फिसलले से खड्ड में गिर गया। नदी में पानी का बहाव अधिक होने के चलते किसान का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News