दिल्ली के पूर्व आईपीएल खिलाड़ी ने ऊना में किया उपद्रव, बाद में मांगी माफी

हिमाचल में दिल्ली के एक क्रिकेटर द्वारा ऊना जिला मुख्यालय पर उपद्रव मचाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारों के अनुसार युवक ने अपना परिचय वर्ष 2018 में आईपीएल के खिलाड़ी के रूप में करवाया।;

Update: 2020-10-12 10:02 GMT

हिमाचल में दिल्ली के एक क्रिकेटर द्वारा ऊना जिला मुख्यालय पर उपद्रव मचाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारों के अनुसार युवक ने अपना परिचय वर्ष 2018 में आईपीएल के खिलाड़ी के रूप में करवाया। मामले को तूल पकड़ता देख आरोपी युवक फौरन माफीनामे पर उतर आया। बताया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले चुके दक्षिण-पश्चिम दिल्ली निवासी एक क्रिकेटर ने किसी से अपने गंतव्य का रास्ता पूछा। जब राहगीर उक्त युवक को उसके गंतव्य के लिए जाने वाले रास्ते के बारे में बता रहा था तो युवक ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। जब राहगीर ने उक्त युवक के व्यवहार का विरोध किया तो घटनास्थल पर कई लोग जमा हो गए।

घटना के बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और और घटना की जांच शुरू की तो युवक दक्षिण पश्चिम-दिल्ली का निवासी निकला। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि ऊना जिले में खिलाड़ी का ससुराल है।

Tags:    

Similar News