जयराम कैबिनेट की बैठक कल, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बारे में होगा फैसला
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया है। इस बार कैबिनेट बैठक मंगलवार को बुलाई जा रही है। इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की जानी है।;
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया है। इस बार कैबिनेट बैठक मंगलवार को बुलाई जा रही है। इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की जानी है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच शीतकालीन सत्र बुलाया जाया या नहीं, इस पर सरकार कैबिनेट की बैठक में फैसला लेगी।
बताया जा रहा है यह तय है कि शिमला में शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जाएगा। लेकिन धर्मशाला में सत्र बुलाने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है। सरकार इस पर कैबिनेट मिटिंग में कोई निर्णय लेगी। बैठक मंगलवार को तीन बजे बुलाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटा बातचीत हुई। उसके बाद इस बैठक का फैसला हुआ।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी जयराम ठाकुर को को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सत्र न बुलाने की सलाह दे चुके हैं। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं दिखाई दें रहे हैं। लेकिन विपक्ष शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। अब इस पर सरकार को मुहर लगानी बाकी है।