हिमाचल में काेरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18303 पहुंचा, गुरुवार को हुई पांच मौतें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 18303 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि गुरुवार को 153 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15370 हो गई है।;

Update: 2020-10-16 05:39 GMT

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 18303 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि गुरुवार को 153 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15370 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2654 एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में काेरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई है, जबकि 295 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को हुई पांच मौतों में से तीन अकेले कुल्लू जिला में, जबकि एक-एक हमीरपुर और कांगड़ा जिला में हुई है। इसके साथ राज्य में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 255 हो गया है। हालांकि राज्य का रिकवरी रेट भी बेहतर होता जा रहा है और यह 85 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। अगर इसी तरह राज्य में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों में इजाफा होता रहा, तो जल्द ही प्रदेश कोविड मुक्त हो जाएगा।

उधर, गुरुवार को प्रदेश में सामने आए कोरोना के 295 नए मामलों की बात करें, तो सबसे ज्यादा 61-61 केस मंडी और शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 26, बिलासपुर में 25, कुल्लू और सोलन में 22-22, हमीरपुर में 19, लाहुल-स्पीति में 18, सिरमौर में 16, ऊना में 13 और चंबा में 12 नए मामले सामने आए हैं। 

Tags:    

Similar News