हिमाचल में खुले खेल परिसर, 50 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक
कोरोना काल के छह महीने बाद हिमाचल में खेल परिसरों को मंगलवार से खोल दिया गया। एसओपी जारी कर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सभी जिला खेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।;
कोरोना काल के छह महीने बाद हिमाचल में खेल परिसरों को मंगलवार से खोल दिया गया। एसओपी जारी कर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सभी जिला खेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिला अधिकारियों को तैयारियों के हिसाब से परिसर खोलने का अंतिम फैसला लेने की छूट भी दी गई है।
राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर अभी कुछ दिन बंद ही रहेगा। बीते दिनों यहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के चलते परिसर को बंद रखने का फैसला लिया गया है। एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि 18 साल से कम आयु के खिलाड़ियों को अपने माता-पिता से सहमति पत्र लाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। 50 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।