सड़क पर पलटा सेब से लदा ट्रक, जाम में फंसे दर्जनों वाहन

पांवटा मार्ग पर रोहाणा के नजदीक सेब से लदा एक ट्रक बीच सड़क में पलट गया। ट्रक के सड़क में पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया और रोहाणा से मीनस तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मार्ग के अवरुद्ध होने से जहां विकासनगर और पांवटा साहिब से आने वाले वाहनों में दर्जनों यात्री फंस गए।;

Update: 2020-09-02 10:55 GMT

पांवटा मार्ग पर रोहाणा के नजदीक सेब से लदा एक ट्रक बीच सड़क में पलट गया। ट्रक के सड़क में पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया और रोहाणा से मीनस तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मार्ग के अवरुद्ध होने से जहां विकासनगर और पांवटा साहिब से आने वाले वाहनों में दर्जनों यात्री फंस गए।

वहीं, देहरादून और सहारनपुर की मंडियों के लिए जाने वाले सेब व टमाटर से लदे दर्जनों वाहन भी जाम में फंसे रहे। इस कारण यहां के किसान मंडियों में बुधवार सुबह अपने उत्पाद नहीं पहुंचा पाए। अंतिम सूचना तक पुलिस टीम नेरवा से घटनास्थल को रवाना हो गई थी।

Tags:    

Similar News