mausam ki jankari: हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा...

mausam ki jankari: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है। बुधवार तड़के से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 30 जुलाई को भी प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा।;

Update: 2020-07-29 07:27 GMT

mausam ki jankari: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है। बुधवार तड़के से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 30 जुलाई को भी प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा। इससे पहले, मंगलवार को हिमाचल के कांगड़ा जिले में झमाझम बारिश हुई है। धर्मशाला में सबसे अधिक 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, मनाली में 15 एमएम, कांगड़ा में 9 एमएम, पालमपुर 40 एमएम, बिलासपुर में 43 एमएम, ऊना में 42 एमएम और मंडी के सुंदरनगर में 16 एमएम बारिश हुई है।

कांगड़ा के जमानाबाद के समीरपुर में मांझी खड्ड के उफान पर आने से वहां एक बुजुर्ग फंस गया। स्थानीय प्रशासन ने बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, कुल्लू के न्यूली-शैंशर मार्ग पर चट्टान गिरने से सब्जियों के वाहन फंस गए। रोहतांग सहित लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को हल्के फाहे गिरे हैं। हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश में 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिलाधीशों को अलर्ट भेजा गया है। इसके अलावा, 30 जुलाई को अलर्ट रहेगा। तीन अगस्त तक सूबे में मौसम खराब रहने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से करीब 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हिमाचल में मॉनसून ने 24 जून को दस्तक दी थी, लेकिन अब भी प्रदेश में कम ही बारिश हुई है। कुल्लू को छोड़ कर सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। कुल्लु में 225.6 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक है। वहीं, सबसे कम बारिश चंबा में हुई है, यहां सामान्य से 59 प्रतिशत तक पानी बरसा है। चंबा में अभी तक 199.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, लाहौल स्पीति में मॉनसून में 77.3 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 52 प्रतिशत कम है।


Tags:    

Similar News