हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री विक्रम सिंह हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
हिमाचल सरकार (Himachal Government) में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल के मेकशिफ्ट कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है।;
हिमाचल सरकार (Himachal Government) में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल के मेकशिफ्ट कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) के एमएस डा. जनकराज ने बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।
डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। वहीं, मंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि शुरुआती लक्षण दिखने और तीन-चार दिनों से अस्वस्थ होने के कारण मैंने कोविड-19 की जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन हूं। तीन-चार दिनों के भीतर उनके संपर्क में आए व्यक्ति अपने आप को आइसोलेट कर लें और कोविड के नियमों का पूर्णतः पालन करें।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना (Corona) के 1692 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कोविड (Covid-19) के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिले (Kangra District) से सामने आ रहे हैं। कांगड़ा जिले में रिकार्ड 509 मामले सामने आए हैं। वहीं सोलन जिले में 288 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
राजधानी शिमला की बात करें तो शिमला जिला में संक्रमण के मामले में पीछे नहीं है। शिमला में 224 मामले दर्ज किए गए हैं। सिरमौर जिले में 205 मामले आए हैं। वहीं बिलासपुर में 56, चंबा में 58, हमीरपुर में 120, कुल्लू जिले में 41, लाहुल-स्पीति में 27, वहीं मंड़ी जिले में 97 नए मामले आए हैं। ऊना जिले में संक्रमण के 67 मामले दर्ज किए गए हैं।