HP: कर्ज के सहारे चल रही जयराम सरकार इस माह लेगी इतने करोड़ का ऋण

प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Government) एक बार फिर कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और विकास कार्यों (Development Works) के लिए कर्ज (Loan) का सहारा लेगी।;

Update: 2021-06-14 12:48 GMT

प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Government) एक बार फिर कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और विकास कार्यों (Development Works) के लिए कर्ज (Loan) का सहारा लेगी। पहले से ही 60 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबी प्रदेश सरकार इसी माह रिजर्व बैंक आफ इंडिया (Reserve Bank Of India) से एक हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही है। यह पैसा प्रदेश के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। इसको लेकर वित्त विभाग (Finance Department) जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पहले यह कर्ज मई माह में लिया जाना था, लेकिन सरकार की राजस्व प्राप्तियां ठीक रहने पर इसे आगे टाला गया। हालांकि प्रदेश सरकार ने अप्रैल और मई माह में कोई कर्ज नहीं लिया है। प्रदेश में कर्मचारियों, पेंशनरों आदि का वेतन और पेंशन (Salary and Pension) के अलावा अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त बजट की जरूरत रहती है।

अप्रैल और मई में तो सरकार को कर्ज की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन अब जून (June) में कर्ज लेने की नौबत आ गई है। इसे 10 या 15 साल के लिए लिया जाएगा। इसके लिए आरबीआई के पास सरकार अपनी प्रतिभूतियां गिरवी रखेगी।

Tags:    

Similar News