किन्नौर हादसा: मौत से पहले दीपा दिखा रहीं थी हिमाचल की खूबसूरती, अचानक हो गया हादसा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur district) में रविवार को एक बड़े हादसे (Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से हुआ।;

Update: 2021-07-26 13:49 GMT

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur district) में रविवार को एक बड़े हादसे (Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से हुआ। लगभग 1 हजार फीट की ऊंचाई से जब अचानक पत्थर गिरने लगे। हादसे में आयुर्वेद की डॉक्टर दीपा शर्मा की भी मौत हो गई। आपको बता दें कि डाक्टर दीपा शर्मा ने हादसे से 30 मिनट पहले ही अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा था- 'लाइफ इज नथिंग विद आउट मदर नेचर।' 

दीपा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। वह पहली बार सोलो ट्रिप पर गई थीं। दीपा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी यात्रा को लेकर अपडेट कर रहीं थीं, प्रकृति के खूबसूरत नजारों से लोगों को रूबरू करा रहीं थीं, लेकिन दीपा शर्मा या सोशल मीडिया से जुड़े किसी को भी इस बात अंदाजा नहीं था कि ये उनके अंतिम पल होंगे। किन्नौर में हुए लैंडस्लाइड में डॉ. दीपा शर्मा ने अपनी जान गंवा दी। 

रविवार को जब किन्नौर में लैंडस्लाइड आई, उससे कुछ वक्त पहले ही डॉ. दीपा शर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि वह इस वक्त भारत के आखिरी प्वाइंट पर खड़ी हैं, जहां तक आम नागरिकों को जाने की इजाजत है। इसके 80 किलोमीटर आगे तिब्बत है, जिसपर चीन ने कब्जा किया हुआ है। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपा शर्मा की इस तस्वीर को जमकर पसंद किया। उनके चेहरे पर इस टूर की खुशी भी झलक रही थी, लेकिन किसी को ये मालूम नहीं था कि यही आखिरी तस्वीर थी। 34 वर्षीय दीपा शर्मा के इस तरह अचानक हुए निधन से सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले दिखी हैं। लैंडस्लाइड में अपनी जान गंवाने के एक दिन पहले उन्होंने अपनी दो फोटो पोस्ट कीं थीं, जिनके कैप्शन में लिखा था कि प्रकृति के बिना जीवन कुछ भी नहीं है।

Tags:    

Similar News