किन्नौर हादसा: हाईवे से 700 मीटर नीचे मिली एचआरटीसी की बस, अब तक मिल चुके हैं 15 शव

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur District) में हुए भूस्खलन (Landslide) को करीब 24 घंटे बीत चुके हैं। इतना समय बीतने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।;

Update: 2021-08-12 07:33 GMT

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur District) में हुए भूस्खलन (Landslide) को करीब 24 घंटे बीत चुके हैं। इतना समय बीतने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि एचआरटीसी की बस सतलुज नदी से ठीक 200 मीटर ऊपर बस का मलबा मिला है। मलबे से आईटीबीपी के जवानों को अब तक 5 शव मिले हैं। आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। बता दें कि एचआरटीसी की यह बस हाईवे से करीब 700 मीटर नीचे यह बस गिरी हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, 13 घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कत आ रही है। अभी कितने लोग लापता हैं इसके बारे में कोई सही जानकारी किसी के पास नहीं है। बस में कितने लोग सवार थे इसका आंकड़ा भी किसी के पास नहीं है।

आईटीबीपी के जवान सहित 300 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे

आपको बता दें कि किन्नौर जिले में निगुलसरी में बुधवार दोपहर की यह घटना है। हादसे में बस, ट्रक, टाटा सूमो और कारें चपेट में आई हैं। घटना के बाद से अब तक 15 शव निकाले गए हैं। पीएमओ की ओर से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। हाईवे से मलबा हटा दिया गया है और गाड़ियों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। आईटीबीपी के जवान सहित करीब 300 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News