डुप्लीकेट एटीएम तैयार कर लोगों को लगाते थे चपत, पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी
हिमाचल प्रदेश के तकनीक व एक विशेष डिवाइस की मदद से एटीएम क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले गिरोह को मंडी पुलिस ने रंगे हाथ धर-दबोचा है। गिरोह के दो सदस्यों को राज्य सहकारी बैंक के एटीएम से और एक भगोड़े आरोपी को जोगिंद्रनगर में बस से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;
हिमाचल प्रदेश के तकनीक व एक विशेष डिवाइस की मदद से एटीएम क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले गिरोह को मंडी पुलिस ने रंगे हाथ धर-दबोचा है। गिरोह के दो सदस्यों को राज्य सहकारी बैंक के एटीएम से और एक भगोड़े आरोपी को जोगिंद्रनगर में बस से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम ब्रांच के एक हैड कांस्टेबल की हिम्मत और राज्य सहकारी बैंक मंडी के मैनेजर जितेंद्र जम्वाल व पीडि़त सुनील की समझदारी से मंडी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन युवकों के पास से 20 से ज्यादा एटीएम और तीन लाख 18 हजार की नकदी बरामद हुई है।
पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो की पहचान रोहित निवासी हरियाणा और अमन निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। तीसरे की पहचान प्रदीप निवासी रोहतक के रूप में हुई है। तीनों 22 साल के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह गिरोह पिछले कुछ दिन से मंडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में पूरी सक्रियता से काम कर रहा था। गिरोह ने सुंदरनगर से लेकर मंडी तक के एटीएम की रैकी कर रखी थी। इसके बाद इन्होंने कई एटीएम में विशेष प्रकार के डिवाइस लगा दिए थे।
जो कि कार्ड को स्कैन कर लेने में सक्षम थे और पासवर्ड का भी पता लगा सकते थे। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने डुप्लीकेट एटीएम बनाकर पैसे निकालते रहे। जिले के तीन लोगों ने पुलिस को उनके एटीएम से पैसे निकलने की शिकायत भी दे रखी थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। वहीं, मंडी शहर के स्थानीय दुकानदार सुनील कुमार को कुछ दिन पहले ये युवक एटीएम में मिले। यह युवक सुनील को एटीएम इस्तेमाल के बारे में जानकारी दे रहे थे, जिसे लेने से सुनील ने इन्कार कर दिया।
इसके बाद सुनील के खाते से 20 हजार निकाल लिए गए। इसके बाद मंगलवार को सुनील पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद दोबारा उस एटीएम में गया, तो ये युवक उसी एटीएम में मौजूद थे। सुनील ने तुरंत इसकी सूचना मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी और पुलिस टीम ने इन्हें वहीं धर दबोच लिया। दो युवक मौके से गिरफ्तार किए गए और तीसरे को जोगिंद्रनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवक खुद को हरियाणा के रहने वाले बता रहे हैं, लेकिन पुलिस इस बात की जांच-पड़ताल कर रही है। युवक पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए अभी प्रारंभिक जांच में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।