मंडी में पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन, दो युवक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दो युवकों को 365 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है। इससे दो सप्ताह पहले हमीरपुर में 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। मंडी में पकड़े गए युवकों के पास से जो हेरोइन बरामद हुई है उसकी कीमत पुलिस ने 1 करोड़ से अधिक जांची है।;

Update: 2020-12-21 06:59 GMT

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दो युवकों को 365 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है। इससे दो सप्ताह पहले हमीरपुर में 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। मंडी में पकड़े गए युवकों के पास से जो हेरोइन बरामद हुई है उसकी कीमत पुलिस ने 1 करोड़ से अधिक जांची है। आपको बताते चलें कि मंडी जिले में पुलिस चैकिंग के दौरान दोनों युवक अंबाला से कार में मंडी की ओर आ रहे थे। फोरलेन पर नाके के दौरान जब इन्हें रोका गया तो दोनों तलाशी के दौरान घबरा गए।

तलाशी में गाड़ी में एक बैग में रखी 365 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि अंतराराष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन की कीमत करीब सात करोड़ है। हिमाचल में पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमत पुलिस ने एक करोड़ से अधिक आंकी है।

आईजी कानून व्यवस्था डीके यादव ने कहा कि पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ऐसे और तस्करों की तलाश में भी जूट गई है। फिलहाल पुरे मंडी जिले में पुलिस अलर्ट है। पुलिस ड्रग्स के इस धंधे को रोकने के लिए पूरी महनत कर रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। 

Tags:    

Similar News