Mausam ki jankari: लगातार हो रही बर्फबारी से कुल्लू में कड़ाके की ठंड, कई जगह छाए बादल
Mausam ki jankari: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी से कुल्लू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं रोहतांग के कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं।;
Mausam ki jankari: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी से कुल्लू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार रात को रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजुम पास, शिगरी ग्लेशियर, घेपन पीक, सीबी रेंज, इंद्रकिला पीक और चंद्रताल झील समेत धौलाधार की पर्वत शृंखलाओं में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। रोहतांग में पिछले दो दिन में 25 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है।
रविवार को राजधानी शिमला समेत अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ-साउथ पोर्टल, केलांग, गोंधला, सिस्सू, जिस्पा, दारचा और उदयपुर उपमंडल समेत घाटी में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम के बदलते मिजाज से घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। चंद्रा नदी के किनारे भी जमना शुरू हो गए हैं। ऊना और मंडी में रात को शिमला और धर्मशाला से ज्यादा ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार से वीरवार तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में आठ और नौ दिसंबर को मौसम खराब रहेगा। 11 दिसंबर से फिर धूप खिली रहेगी।