Mausam Ki Jankari: हिमाचल में कल पहुंचेगा चक्रवाती तूफान तोकते, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 19 और 20 मई को तोकते तूफान (Cyclone Tauktae) हिमाचल में अभी अपना असर दिखाएगा। दो दिनों के लिए हिमाचल में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है।;

Update: 2021-05-18 14:45 GMT

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 19 और 20 मई को तोकते तूफान (Cyclone Tauktae) हिमाचल में अभी अपना असर दिखाएगा। दो दिनों के लिए हिमाचल में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। इन दो दिनों में हिमाचल में बारिश (Rain) और तेज हवाएं चलेगी। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राज्य में 23 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। पिछले 24 घंटों की बात करें तो केलांग का तापमान तीन डिग्री जोकि सबसे कम और ऊना का तापमान 40.4 डिग्री रहा है, जोकि सबसे ज्यादा रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात में तूफान के टकराने के बाद अब तूफान राजस्थान की और बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राजस्थान में तूफान अपना असर दिखा रहा है, जिससे यहां पर ये काफी कमजोर हो जाएगा। इसके बाद 19 और 20 मई को हिमाचल में भी तूफान अपना असर दिखाएगा।

यही नहीं दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी बारिश होगी, जबकि तेज हवाएं भी हिमाचल में चलेगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि हिमाचल को तूफान से डरने की जरूरत नहीं है। बावजूद इसके दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के साथ लगते जिलों, सिरमौर, शिमला, किन्नौर, सोलन में ज्यादा बारिश और तेज हवाएं चलेगी।

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य में 23 मई तक मौसम खराब बताया गया है। 23 मई तक हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और उच्च पर्वतीय क्षेत्र में बारिश के साथ गर्जन होगी। इससे तापमान में भी बदलाव आएगा। लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिलेगी।

40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

वहीं 19 और 20 मई का हिमाचल में भी तोकते का असर देखने को मिलेगा। उत्तराखंड के साथ लगते इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। गुजरात, महाराष्ट्र से टकराने के बाद तूफान कमजोर हुआ है। इसके बाद राजस्थान पहुंचने के बाद और कमजोर हो गया है। ऐसे में हिमाचल में इसका गंभीर असर नहीं होगा।

Tags:    

Similar News